बीजिंग, 13 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन का विदेशी व्यापार अधिशेष 2016 में घटकर 3350 करोड़ युआन (लगभग 486 अरब डॉलर) हो गया है। इसमें पिछले साल के मुकाबले 9.1 फीसदी की गिरावट आई है। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स के मुताबिक, 2016 में देश का निर्यात दो फीसदी घटकर 13,840 करोड़ युआन रहा है, जबकि आयात 2015 की तुलना में 0.6 फीसदी बढ़कर 10,490 करोड़ युआन हो गया है।
इस दौरान कुल आयात और निर्यात मूल्य सालाना आधार पर 0.9 फीसदी घटकर 24,330 करोड़ युआन हो गया है।--आईएएनएस
|
Comments: