अगरतला, 13 जनवरी (आईएएनएस)| सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसीएस) ने उत्तरी भारत में एलपीजी वितरण में कैशलेस लेनदेन की शुरुआत की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कूंकिग गैस के वितरण के लिए कैशलेस व्यवस्था यहां शुरू कर दी है जिसे धीरे-धीरे सभी उत्तरपूर्वी राज्यों में लागू कर दिया जाएगा।
यह नई प्रणाली त्रिपुरा में गुरुवार से शुरू हो गई है। अधिकारी ने बताया कि यहां इंडियन ऑयल के सभी आऊटलेट को डिजिटल भुगतान जैसे प्वाइंट ऑफ सेल या ई-वॉलेट या दोनों के लिए सक्षम बना दिया गया है।त्रिपुरा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के निदेशक देबाशीश बासु ने सेवा का उद्घाटन करते हुए इस कदम की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सिलेंडर बूकिंग के वक्त ऑनलाइन भुगतान करने पर 5 रुपये की छूट दी जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: