मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)| भारत में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के डिजिटल प्लेटफार्म सोनी एलआईवी ने गुरुवार को 'योलो' के लांच की घोषणा की। इसके बारे में कहा गया कि यह ओटीटी (ओवर द टॉप) मंच पर पहली क्षेत्रीय भाषी वेब सीरीज है। 'इंडियन मैजिक आई प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा निर्मित 'योलो' चार व्यस्कों चोको (शिवराज वाइचाल), सारिका (शिवानी रंगोले), रोचक (रुतुराज शिंदे) और परी (शाश्वती पिम्पिलीकर) के ऊपर केंद्रित है।
समीर विदवंस निदेर्शित इस वेब सीरीज का सीधा प्रसारण बुधवार से शुरू हो चुका है। चारों के जीवन में कई नाटकीय घटनाएं होती हैं जिससे प्यार, रिश्तों, सेक्स और जीवन के प्रति उनके नजरिए में बदलाव आता है।सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष व डिजिटल बिजनेस के प्रमुख उदय सोढ़ी ने कहा, " मराठी क्षेत्रीय दर्शक धारे-धीरे डिजिटल माध्यम पर मूल कहानी के लिए एक बड़े और उपभोक्ता आधार के रूप में उभर रहे हैं। सांस्कृतिक सार के साथ क्षेत्रीय भाषा में उच्च गुणवत्ता का मनोरंजन उपलब्ध होने के संदर्भ में उनकी उभरती आकांक्षाओं के मद्देनजर हमें देश की पहली क्षेत्रीय भाषी वेब सीरीज 'योलो' पेश करने पर गर्व है, जिससे वे जुड़ाव महसूस कर सकते हैं।"सोढ़ी के मुताबिक, यह कदम भाषा, शैली या भोगौलिक क्षेत्रों की पारंपरिक सीमाओं को पार कर मूल कहानी को दिखाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।अभिनेत्री साई ताम्हनकर, नागेश भोसले और आनंद इंगले भी इस वेब सीरीज में काम कर रहे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: