चीन के गुणवत्ता निगरानी समूह ने यह जानकारी दी।
चीन के गुणवत्ता पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के सामान्य प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस वापसी की प्रक्रिया में 1 जुलाई 2012 से 6 अगस्त 2015 के बीच उत्पादित बीट्ल्स और 1 जुलाई 2012 से 6 जुलाई 2013 के बीच उत्पादित गोल्फ वेरिएंट्स कारें शामिल हैं।ब्रेक बूस्टर पर दोषपूर्ण न्वाइस फिल्टर के कारण कार चलने के दौरान ब्रेक प्रणाली में खराबी आ सकती है।फोक्सवैगन ने चीनी कार मालिकों से प्रभावित क्रूज नियंत्रण प्रणाली का उपयोग बंद करने और ब्रेक बूस्टर को निशुल्क ठीक कराने की सलाह दी है।क्रूज नियंत्रण एक प्रणाली है जो स्वचालित रूप से एक मोटर वाहन की गति को नियंत्रित करती है।--आईएएनएस
|
Comments: