राज्य सांख्यिकी सेवा एजेंसी ने यह सूचना दी।
सांख्यिकीय एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि पिछले साल की मुद्रास्फीती दर में 2015 के 43.3 प्रतिशत और 2014 के 24.9 प्रतिशत के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई।बायन में कहा गया कि सरकार ने 2016 में 12 प्रतिशत तक मुद्रास्फीती दर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा था, जो 2016 के मुद्रास्फीती दर (12.4 प्रतिशत) के करीब ही है।सरकार का अनुमान है कि 2017 में मुद्रास्फीती दर और कम होगी और यह आठ प्रतिशत पर पहुंच जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: