भाजपा सांसद साक्षी महाराज के अमर्यादित बयान पर रालोद के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि साधुवेश धारण करने के बाद जिनका मन पूजा-पाठ में लगना चाहिए, उनका मन चार बीवियों और चालीस बच्चों में लगना आश्चर्यचकित करता है।
त्रिवेदी ने कहा, "हमारा देश विभिन्न धर्मो, जातियों एवं रीति-रिवाजों के साथ-साथ कई विभिन्नताओं का गुलदस्ता है। इसमें भारत माता का दिल समाहित है। लेकिन एक पार्टी विशेष के प्रतिनिधि समय-समय पर देश की एकता और अखंडता पर कुठाराघात करने का प्रयास करते हैं, जिसकी सार्वजनिक तौर पर निंदा भी की जाती है।"उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में केंद्र सरकार के हठवादी रवैये का जनता करारा जवाब देगी।--आईएएनएस
|
Comments: