कोलकाता, 7 जनवरी (आईएएनएस)| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से नकली भारतीय मुद्रा गिरोह के सरगना को पकड़ा है। बाद में उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, "रिपन शेख उर्फ लिटन नकली नोटों की तस्करी से जुड़े कई मामलों का मुख्य सरगना रहा है। उसे बीएसएफ ने शनिवार की सुबह मालदा के वैष्णव नगर इलाके के बापछेरा गांव से गिरफ्तार किया।बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक उन्हें एनआईए शेख की गतिविधियों के बारे में ने सूचना दी थी।शेख के खिलाफ एनआईए के पास गिरफ्तारी वारंट था। उस पर आठ लाख रुपये के नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी का मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप है। बीएसएफ ने उसे शनिवार को हिरासत में लेने के बाद एनआईए को सौंप दिया।--आईएएनएस
|
Comments: