रांची, 7 जनवरी (आईएएनएस)| झारखंड के खूंटी जिले में शनिवार को एक खूंखार नक्सली ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। उस पर 15 लाख रुपये का ईनाम था। पुलिस के मुताबिक, डिंबा पहान ने शनिवार को खूंटी जिला पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। राज्य की समर्पण नीति के तहत उसे नकदी व चेक दिया गया।
वहीं, एक अन्य घटनाक्रम में खूंटी जिले में ही नक्सलियों के ठिकाने से पुलिस ने हथियार जब्त किए।पुलिस के अनुसार, खूटी जिले के कुसर जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान तीन कार्बाइन बंदूक, दो डबल बैरल बंदूक, एक देसी पिस्तौल, कार्बाइन के तीन मैग्जीन तथा जिंदा कारतूस बरामद किए गए।--आईएएनएस
|
Comments: