चेन्नई, 7 जनवरी (आईएएनएस)| भारत की मेजबानी में होने वाले एकमात्र एटीपी टूर टूर्नामेंट एयरसेल चेन्नई ओपन के 22वें संस्करण में पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में स्पेन के रॉबटरे बाउतिस्ता आगुट और रूस के डेनिल मेदवेदेव खिताब के लिए भिड़ेंगे। यहां एसडीएटी स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट का यह खिताबी मुकाबला रविवार की शाम खेला जाएगा।
14वीं विश्व वरीयता प्राप्त आगुट को चेन्नई ओपन में दूसरी वरीयता मिली हुई है। आगुट ने शनिवार को हुए सेमीफाइनल मैच में पांचवें वरीय फ्रांस के बेनोइट पेइरे को 6-3, 6-3 से हराया।शनिवार को ही इससे पहले हुए एक अन्य सेमीफाइनल मैच में मेदवेदेव ने 99वीं विश्व वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने इजरायल के डुडी सेला को 4-6, 7-6 (2), 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।मेदवेदेव पहली बार किसी एटीपी टूर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं।31 वर्षीय सेला ने दमदार शुरुआत की और पहला सेट भी जीत लिया। एक समय सेला खिताब जीतने के काफी करीब लग रहे थे, लेकिन दूसरे सेट में मेदवेदेव ने यहां से जबरदस्त वापसी की।दूसरे सेट में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों विश्वस्तरीय टेनिस का नजारा देखा।मेदवेदेव ने खिताबी मुकाबले में आगुट का सामना करने को लेकर कहा, "जी हां, यह बहुत ही कड़ा मुकाबला होने वाला है। वह लंबा है, अच्छी सर्विस करता है और बेसलाइन पर उसके पास अच्छे स्ट्रोक हैं। मैं पूरी तैयारी के साथ उतरूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।"--आईएएनएस
|
Comments: