लॉस एंजेलिस, 7 जनवरी (आईएएनएस)| फिल्म 'स्टारवार्स' की अभिनेत्री कैरी फिशर के अवशेष को एक बड़े से प्रोजेक कैप्सूल में रखा गया है। ऐसा उनकी इच्छा के अनुरूप किया गया। उनको मां डेबी रेनॉल्ड्स के बगल में दफनाया गया था।
टोड फिशर अपनी बहन कैरी फिशर के अवशेष बड़े से प्रोजेक कैप्सूल में ले जाते कैमरे में कैद हुए हैं।विमान में दिल का दौरा पड़ने के बाद कैरी फिशर (60) का निधन पिछले साल 27 दिसंबर को हो गया था। कैरी के निधन के महज एक दिन बाद उनकी मां डेबी रेनाल्ड्स (84) का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।वेबसाइट 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम' टोड के हवाले से बताया, "कैरी की इच्छानुसार एक विशाल प्रोजेक कैप्सूल में उनके अवशेषों को रखा गया, जिसे उन्होंने सालों पहले खरीदा था।"टोड ने आगे कहा कि कैरी इसे पसंद करेंगी। यह कैरी की पसंदीदा चीज थी। मां-बेटी दोनों यहां पर समाधि के रूप में और स्वर्ग में साथ होंगे। बहन की इच्छा पूरी कर वह संतुष्ट हैं।--आईएएनएस
|
Comments: