नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय हॉकी टीम के पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ वी. आर. रघुनाथ ने शनिवार को कहा कि आने वाली हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में उनकी टीम उत्तर प्रदेश विजार्ड्स बीते सत्र से चले आ रहे गतिरोध को तोड़ने की कोशिश करेगी। एचआईएल का अगला संस्करण 21 जनवरी से शुरू हो रहा है।
विजार्ड्स की टीम कई बार सेमीफाइनल में पहुंची है लेकिन फाइनल में जगह बनाने में अब तक असफल रही है।रघुनाथ ने कहा, "हम सबसे ज्यादा सेमीफाइनल खेलने वाली टीम हैं और इस बार हम पिछले संस्करणों से चले आ रहे गतिरोध को तोड़ने और फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगे।"विजार्ड्स की टीम में रघुनाथ के अलावा भारतीय सीनियर टीम के कप्तान और विश्व के शानदार गोलकीपरों में से एक पी. आर. श्रीजेश के अलावा फॉरवर्ड रमनदीप सिंह, अक्षयदीप सिंह, मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह और गुरिंदर सिंह शामिल हैं।टीम में नीदरलैंड्स के सैंडर बार्ट, वाउटर जोली और सर्व वान एस, आस्ट्रेलिया के एडवर्ड ओकेंडेन और रियो ओलम्पिक-2016 के स्वर्ण पदकधारी अर्जेटीना के अग्सतीन माजिली और गोंजालो हैं।रघुनाथ ने कहा, "हमारी टीम में भारत और विदेशों के अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। मैं आश्वस्त हूं कि यह खिलाड़ी रियो ओलम्पिक के अपने शानदार खेल को यहां भी जारी रखेंगे।"रघुनाथ ने कहा कि एचआईएल का आने वाला संस्करण भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा जिनका टीम में रहना मुश्किल है।रघुनाथ ने कहा, "जूनियर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन से कई जूनियर खिलाड़ियों ने सीनियर टीम में अपनी दावेदारी पेश की है। इसलिए मेरा मानना है कि राष्ट्रीय टीम में बने रहने के लिए सीनियर खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का यह अच्छा मौका है।"उन्होंने कहा, "लेकिन यह अच्छी बात है कि हमारे पास प्रतिभावान खिलाड़ियों का समूह है।"--आईएएनएस
|
Comments: