नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के दूसरे संस्करण में क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह गुरुवार को अपनी टीम मुंबई महारथी का हौसला बढ़ाने पहुंचे। मुंबई का मुकाबला हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र की टीम पंजाब रॉयल्स के खिलाफ है।
मुंबई टीम के सह-मालिक हरभजन ने इस मौके पर कहा, "मैं यहां दोबारा आकर उत्साहित हूं। उन लोगों का शुक्रिया जो अपनी टीम का समर्थन करने आए हैं। मैं पिछली बार भी यहां आया था और यहां मौजूद हर शख्स का उत्साह देखकर हैरान रह गया था, चाहे वो मैट पर लड़ते पहलवान हों या दर्शक। प्रो रेसलिंग लीग का हिस्सा बनना हमेशा अच्छा होता है।"--आईएएनएस
|
Comments: