हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अपने विवादित बयानो में घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर एक बार बखेड़ा खड़ा कर दिया है। इस बार मुख्यमंत्री का यह बयान पंजाब में अकाली दल और कांग्रेस को लेकर है।
अरविन्द ने शनिवार को कहा कि पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल और विपक्षी कांग्रेस 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए सांठगांठ कर रहे हैं।
अगले वर्ष देश के पांच बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है। इस बाबत सभी पार्टियों के नेता चुनावी तैयार में लग गये है। इस समय देश की हर एक घटना को 2017 के विधानसभा चुनाव से जोड़ के देखा जाने लगा है।
आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली के बाद अब पंजाब पर अपनी धाक जमाने की जुगत में लग गये हैं।
केजरीवाल एक मीडिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य की प्रकाश सिंह बादल सरकार पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक मामला वापस लेने की तैयारी कर रही है।
केजरीवाल ने मीडिया रिपोर्ट को अपने सोशल साइट ट्वीटर पर साझा करते हुए कहा, ‘अकालियों और कांग्रेस के बीच सांठगांठ का क्या और सबूत चाहिए? यह चुनाव से बिल्कुल पहले हो रहा है। इसका मतलब यह है कि अकाली और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।’
राज्य सतर्कता ब्यूरो ने ‘मृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट’भूमि घोटाले के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। केजरीवाल द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब सरकार यह मामला वापस ले रही है।
हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केजरीवाल ने देश और बहादुर सैनिकों के विरुद्ध बयानबाजी करके घिनौना अपराध किया है। बादल ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र भी लिखा है।
श्रोतःआईएएनएस
|
Comments: