राष्ट्रपति ने प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को भारतीय वायु सेना दिवस पर बधाई दी है। राष्ट्रपति शनिवार को भारतीय वायु सेना की 84 वीं वर्षगांठ पर वायु सेना का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वायु सेना ने सदैव साहस और वीरता के साथ सहयोग करता आया है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय वायु सेना देश के आसमान की रक्षा, मानवीय सहायता और आपदा की स्थिति में राहत कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वायु सेना हमारे मुश्किल समय में अहम योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना की 84 वीं वर्षगांठ पर इसके सभी जवानों की क्षमता और योग्यता पर गर्व है। वायु सेना देश की सुरक्षा के लिए हर मुश्किल घड़ी में साथ दिया है।
उत्तर प्रदेश के हिंडन एयर बेस पर शनिवार को 84 वें भारतीय वायु सेना दिवस पर वायुसेना ने अपने शौर्य और ताकत का प्रदर्शन किया। वायुसेना के जवानों ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए।
इस अवसर पर हिंडन एयरबेस पर आसमान में देश की आन बान शान के प्रतीक लड़ाकू विमानों ने हवा में मार्चपास्ट किया। वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवा में करतब दिखाये। करतब दिखाने वाले विमानों में हरकुलिस सी 13ए, मिग 29, सुखोई, सी 17 ग्लोव मास्टर, जगुआर तथा सारंग आदि प्रमुख थे।
इसके अलावा मालवाहक विमानों के साथ जवानों ने भी अपना दम-खम दिखाया। आकाश गंगा की टीम 2 हजार फीट उंचाई से पैराशूट से कार्यक्रम स्थल पर उतर कर की। इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और सचिन तेंदुलकर समेत तमाम हस्तियां भी मौजूद रहे।
श्रोत- आईएएनएस
|
Comments: