हरिद्वार, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज में हजारों साधक आंतकवाद के उपचार में लगे हुए हैं। शांतिकुंज में प्रतिदिन होने वाले यज्ञ और सामूहिक जप में हाल की घटनाओं के बाद विशेष आहुतियां जोड़ी गई हैं। संस्था की ओर से जारी बयान के अनुसार, भारत की संप्रभुता में खलल डालने वाली आसुरी शक्तियों और आतंकवादी गतिविधियों को समाप्त करने के लिए गायत्री महामंत्र में विशेष बीजमंत्र के सम्पुट के साथ सामूहिक जप किया जा रहा है।
शांतिकुंज से संबद्ध देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा, "प्रकृति यज्ञीय परंपरा का निर्वहन करती है और जब कभी इन नियमों का उल्लंघन होता है तो समस्याएं खड़ी होती हैं।"
-- आईएएनएस
|
Comments: