भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। सीमा पार से एक के बाद एक आतंकी हमले किये जा रहें है। पीओेके में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गुरूवार को इस बाद आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थिति राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर को निशाना बनाया।
भारतीय सेना के श्रीनगर मुख्यालय 15 काॅर्पस के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने सम्पूर्ण हमले की जानकारी देते हुए बताया कि हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी को भारतीय सेना ने मार गिराया है।
उन्होंने बताया कि इस बार हमला करने आए आतंकी सेना की वर्दी पर थे। आतंकियों ने सुबह लगभग पांच बजे हंदवाला के 30 राष्ट्रीय राइफल कैंप पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों के इस कोशिश को नाकाम करते हुए जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।
उन्होंने बताया कि 6 घंटे तक चले इस आपरेशन में किसी के नुकसान होने की खबर नही है। मारे गये तीनो आतंकी पाकिस्तान के बताए जा रहें है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद, 3 एके 47 राइफल, वाकी - टाॅकी, ग्रेनेड और भारतीय करेन्सी के एक हजार नोटो की गड्डी बरामद हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटना स्थल के लिये रवाना कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आसपास गांवों में तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले आतंकियों ने बारामूला के राष्ट्रीय कैंप को निशाना बनाया था। यहां 90 मिनट तक चलें अभियान में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। इस अभियान में आतंकी भागने में सफल रहें थे।
बता दें कि 18 सितंबर को उड़ी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गये थे। इसके बाद 28-29 सितंबर की रात पैरामिलिट्रीक जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था। जिसमें सेना ने 39 आतंकी मार गिराए थे।
(श्रोतःआईएएनएस)
|
Comments: