तीन दिन से प्रगति मैदान में चल रहे लाइट इंडिया एक्सपो ने इस बार दर्शको अलग तरीके से लुभाता दिखा। इस बार यह लोगों को जागरूकता पर समर्पित रहा। तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम में बिजली की बढ़ती समस्या से निपटने को प्रमुखता से लिया। बिजली कम खपत करने जैसे नई तकनीक को लोगों के बीच प्रस्तुत कर सब का चहता बना।
दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिवसीय लाइट इंडिया एक्सपो 2016 के अंतिम दिन शुक्रवार को दर्शकों की काफी भीड़ देखने को मिली। दर्शक अलग-अलग स्टॉलों पर एलईडी की नई तकनीकों की जानकारी लेते दिखे।इस बार लोगों में लाइट इंडिया एक्सपो के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लाइट इंडिया 2016 के आखिरी दिन कई उत्पाद लांच किए गए।
सूर्या रोशनी लिमिटेड ने शुक्रवार को लाइट इंडिया एक्सपो 2016 के आखिरी दिन डोमेस्टिक एलईडी सोलर सिस्टम लांच किया। इस सिस्टम से सूरज की रोशनी से घर में कम से कम एक पंखा व दो एलईडी लाइट जलाई जा सकती है।
इसके तहत सिस्टम में लगी बैटरी को सूरज की रोशनी से चार्ज किया जा सकता है और यह सिस्टम 30 घंटे तक रोशनी दे सकता है।
लांच के मौके पर सूर्या रोशनी के सीएमडी रमनजीत ने कहा कि यह सिस्टम ऐसी जगहों के लिए बनाया गया है, जहां लाइट की दिक्कतें होती हैं और इसकी कीमत आम आदमी की पहुंच के हिसाब से रखी गई है।
मेले की आयोजक कंपनी मैसे फ्रैंकफर्ट इंडिया के कार्यकारी निदेशक राज मानिक ने कहा, लाइट इंडिया एक्सपो की सफलता को देखते हुए हमारा उत्साह बढ़ा है।
लाइट इंडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां निर्माता, विक्रेता और उद्योग से जुड़े लोगों को एक मंच पर लाने का मौका मिलता है और इस बार के लाइट इंडिया एक्सपो 2016 में हमारी कोशिश थी कि लोगों में एलइडी के प्रति जागरूकता लाना, जिसमें हम सफल रहे। अगला लाइट इंडिया एक्सपो का आयोजन 2018 में किया जाएगा।
--आईएएनएस
|
Comments: