पाक के नापाक इरादे थमने के नाम नही ले रहे हैं। सर्जिकल हमले के बाद बौखलाया पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम कर रहा है। पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी की।
एक पुलिस अधिकारी ने हमले की जानकारी देते हुए बताया, ’पाकिस्तानी सेना की ओर से शुक्रवार सुबह भारतीय सेना और नागरिकों पर अंधाधुंध मोर्टार दागे गए, जिसके बाद पुंछ जिले के माल्टा इलाके में भारी गोलीबारी शुरू हो गई।’
बीते बुधवार को भी पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर के कालसियान क्षेत्र में भारतीय ठिकानों पर मोर्टार और स्वचालित हथियारों से हमला किया।
जबकि अगले ही दिन गुरूवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिलें में भी इस तरह के हमले हुए थे।
सेना पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पाक सेना ने भारतीय ठिकानों पर मोर्टार और स्वचालित हथियारों से हमला कर रहे हैं। भारतीय सेना समान्य क्षमता के हथियारों से उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सीमा पर जारी तनाव के बीच बुधवार को दिल्ली में सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। बैठक के कुछ ही घण्टो बाद सीमा पर से नौसेरा के हमलो की खबर आयी थी।
दोनों देशों के बीच तनाव 18 सितंबर को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़ गया, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है।
दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध भारतीय सेना द्वारा 28 सितंबर की रात नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स के बाद और बिगड़ गए, जिसमें भारत ने आतंकवादियों के सात लांच पैड्स को नष्ट करने का दावा किया।
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से अकारण की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने समान क्षमता के हथियारों से जवाब दिया।
पिछले एक सप्ताह में एक दो दर्जन से भी अधिक बार पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है। पाकिस्तान नवंबर 2003 में भारत के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते का लगातार उल्लंघन करता आ रहा है।
श्रोतःआईएएनएस
|
Comments: