सीमा पर बढ़ते तनाव और पाकिस्तान सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि दिसंबर 2018 तक पाकिस्तान से लगी सभी सीमाओं को पुरी तरह से बंद कर दिया जायेगा।
केन्द्रिय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत दिसंबर 2018 तक पाकिस्तान से लगी अपनी सीमा पूरी तरह से बंद कर देगा। उन्होंने कहा कि सीमा की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी सीमावर्ती राज्यों से मशविरे के बाद एक नई अवधारणा ‘सीमा सुरक्षा ग्रिड’ का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसा निर्णय बढते घुसपैठ के प्रति सीमा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया है।
यह फैसला जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में 18 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच लिया गया है, जिसमें भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए।
इस हमले के बाद भारतीय सेना ने 28 सितम्बर को नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों को निशाना बनाकर सर्जिकल स्ट्राइक्स किए, जिसके बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया।
तबसे पाकिस्तान बिना सीमा समझौते की परवाह किये लगातार सीमा पर फायरिंग और संघर्ष विराम कर रहा है। पिछले एक सप्ताह में दो दर्जन से भी अधिक बार पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सीमा पर जारी तनाव के बीच बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।
इस बैठक में सीमा पार से लगातार हो रहे संघर्ष विराम का उल्लंघन और भारतीय सेना की तैयारियों सम्बन्धित सभी जानकारियां प्रधानमंत्री ने सेना के अधिकारियों से लिया था।
हालांकि इस बैठक के बाद भी लगातार संघर्ष विराम की खबरें आ रही है। हर दिन कमसे कम ऐसी एक कोशिश सीमा पार से हो ही जा रही है। लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी के कारण पाक की ये नापाक कोशिशे असफल साबित हो रही हैं।
श्रोतःआईएएनएस
|
Comments: