नागपुर (महाराष्ट्र), 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में भारतीय सेना ने चार सर्जिकल स्ट्राइक किए लेकिन तत्कालीन संप्रग सरकार ने कभी इसे प्रचारित नहीं किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को यह बात कही। पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कभी भी इसके बारे में शोरगुल नहीं मचाया। सेना की ऐसी कार्रवाई को कभी भी प्रचारित नहीं किया जाना चाहिए।
वह 28-29 सितंबर की रात में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के संदर्भ में बोल रहे थे।
पूर्व रक्षामंत्री ने कहा कि 18 सितम्बर को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में हुआ हमला पूरे देश पर एक जख्म जैसा था।
पवार ने कहा, "इसने लोगों को सदमे में डाल दिया। उड़ी हमले के बाद मुंहतोड़ जवाब देना अपरिहार्य था। भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसी और वहां के आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया।"
राकांपा नेता ने कहा, "हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का पूरा समर्थन किया और यहां तक कि सरकार को बधाई भी दी। हमलोग राजनीति नहीं करते और सरकार के साथ एकजुट रहते हैं। फिर भी मैं चिंतित हूं..इस तरह की कार्रवाई को प्रचारित नहीं किया जाना चाहिए।"
--आईएएनएस
|
Comments: