पुणे से जम्मू तक जाने वाली झेलम एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर जाने से तीन लोग घायल हो गये। रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबित घायलों को लुधियाना के सिविल चिकित्सालय में इलाज के लिये भेजा गया है।
यह घटना मंगलवार को सुबह तकरीबन 3 बजे चण्डिगढ़ से 125 किलो मीटर दूर लुधियाना और फिल्लौर के बीच हुयी। भारतीय रेलवे का यह अत्यधिक व्यस्त रूट है । दुर्घटना के कारण 11 ट्रेने रद्द कर दी गयी है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
यह ट्रैक जलंधर, अमृतसर, जम्मू और नई दिल्ली सहित उत्तर भारत के सभी महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ता है। दुर्घटना सतलुज नदी पर बने पुल से कुछ मीटर पहले ही हुयी है।
रेलवे मंत्रालय के अधिकारिक ट्वीटर खाते से बताया गया कि ’11078 - झेलम एक्सप्रेस, उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन के तहत आने वाले फिल्लौर - डावाडोल सतलज नदी के करीब पुल से उतर गयी। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन तीन घायल हुए हैं।’
मंत्रालय ने जानाकारी दी कि जो डिब्बे पटरी से उतरें हैं उनमें एसी1, बी5 और स्लीपर के एस1 से लेेकर एस8 तक सभी डिब्बें हैं। घायलों को लुधियाना के सिविल अस्पताल में ले जाया गया है और फंसे हुए यात्रियों को ले जाने के लिए तीन बसें पहुच गयी हैं।
जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें 12014-13 अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, 12497-98 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शान ए-पंजाब एक्सप्रेस, 14682-81 जालंधर-नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12460-59 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12054 अमृतसर-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस, 12242 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14038-37 पठानकोट-दिल्ली जंक्शन पठानकोट एक्सप्रे, 12029 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, 14629 लुधियाना-फिरोजपुर एक्सप्रेस और 14506 नांगल दम-अमृतसर एक्सप्रेस हैं।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलगाड़ी का अगला हिस्सा, इंजन और आठ डिब्बों को अगले स्टेशन तक ले जाया गया जबकि रेलगाड़ी के पिछले छह डिब्बों को फिल्लौर ले जाया गया।
यात्रियों ने तीनों घायलों को सकुशल बाहर निकाला। घायलों में एक महिला और एक बच्चा भी है। इनमें से एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घटना के कुछ ही देर में बचाव व राहत दल घटनास्थल पर पहुंच गये।
रेल में सवार अन्य यात्रियों को लुधियाना ले जाया गया है जहां से अन्य रेलगाड़ियों से वे अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
(श्रोत:आईएएनएस)
|
Comments: