प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार दशहरा मनाने के लिए लखनऊ जायेंगे । लखनऊ के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को दशहरे के महोत्सव मे शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है। हालांकि पीएमओ कार्यालय से अभी तक लखनऊ जाने सम्बन्धित पुष्टि नही की गयी है।
प्रधानमंत्री को यह न्यौता लखनऊ के मेयर और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने ऐशबाग रामलीला समिति के महोत्सव में शामिल होने के लिये दिया है। दिनेश शर्मा ऐशबाग रामलीला समिति के संरक्षक भी है।
शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कालिकट में हुई भाजपा की राष्ट्रिय परिषद की बैठक में हुई मुलाकात में उन्होने इस दशहरा महोत्सव में प्रधानमंत्री से लखनऊ आने का निवेदन किया था।
लखनऊ के ऐेेशबाग रामलीला समिति को देश के सबसे पुरानी रामलीला समितियों मे से एक माना जाता है। इसकी स्थापना महाकवि तुलसी दास के भक्तों ने उनके रामचारित मानस लिखे जाने के बाद की थी।
ऐेेशबाग रामलीला समिति की स्थापना मुगल काल में तो हुई ही थी। आज भी लखनऊ के मुसलमान इस रामलीला में बढ़ - चढकर प्रतिभाग करतें हैं। इन्ही कारणों से इसे गंगा - जमूनी तहजीब का हिस्सा माना जाता है।
यह पहला अवसर होगा जब देश के प्रधानमत्री इस रामलीला महोत्सव में हिस्सा लेने जायेंगे। अमूमन हमारे देश के सारे प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान दशहरा महोत्सव में दिल्ली के रामलीला मैदान में शामिल होते हैं।
गौरतलब है कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी रामलीला मैदान के रावण दहन उत्सव में शामिल नहीं हुए थे कयोंकि पूर्व कांग्रेस सांसद और समिति के तात्कालीन संरक्षक जय प्रकाश अग्रवाल ने विरोध किया था । मोदी के बुलाये जाने पर उन्होन पद से त्यागपत्र देने की भी धमकी दी थी।
ऐसा माना जा रहा कि 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के इस तरह के आयोजनों में शामिल हो सकते हैं।
|
Comments: