पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पिछलें दिनों जमानत रद्द कर उन्हे पुनः जेल भेजे जाने के विरोध में आज सिवान इकाई के राजद समर्थक सड़क पर उतर आये।
हाथों में बैनर लिए समर्थकों ने पूरे सिवान के जेेपी चैक पर जाम लगा दिया। जिससे पूरे शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। धरने पर बैठे समर्थकों ने जमकर नीतीश विरोधी नारे लगाएं।
राष्ट्रीय जनता दल का यह प्रदर्शन अपने ही पार्टी के खिलाफ थे। धरने पर शामिल लोगों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं। उनका कहना था कि सरकार अगर सुप्रीम कोर्ट न जाती तो कोर्ट इतना सख्त निर्णय न लेता। उनका गुस्सा मीडिया पर भी साफ दिख रहा था। समर्थकों ने इस पूरे प्रकरण में मीडिया को बेवजह तूल देने का दोषी ठहराते हुए एक मीडियाकर्मी से बदसलूकी भी की।
इस धरने से सिवान के महागठबंधन सरकार में शामिल दलों में खटास साफ नजर आया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शहाबुद्दीन की टिप्पणी के बाद जदयू के स्थानीय नेताओं ने राजद सरकार से दूरी बना ली।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द सासंद व बाहुबली शहाबुद्दीन ने बिहार के सीवान जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। सरेंडर करने से पहले शहाबुद्दीन ने नीतीश सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि आने वाले चनावों में उनके समर्थक नीतीश सरकार को सबक सिखाएंगे। शहाबुद्दीन ने कहा था कि मैं अपने बातों पर अटल रहूंगा।
आगामी चुनावों में समर्थक दिखा देंगे कि वो क्या चीज है और मै क्या चीज हूं। इसके कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने मामलेे की सुनवाई के दौरान शहाबुद्दीन को भरी कोर्ट में फटकार लगाते हुए बिहार सरकार से भी तीखे सवाल किये थे।
गौरतलब हो कि शहाबुद्दीन पर तीन भाईयों पर तेजाब से जलाने का आरोप है। शहाबुद्दीन को पटना हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुए थे।
|
Comments: