प्रधानमंत्री ने किया प्रवासी भारतीय केन्द्र का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्यती के अवसर पर दिल्ली में भारतीय प्रवासी केन्द्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदला जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है।
इस दौरान पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए विदेश मंत्रालय के कामकाज की तरीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि जब आज प्रवासी भारतीय केन्द्र का उद्घाटन हो रहा है तो यह बहुत सुसंगत है कि हम इसे महापुरूष की जयंती पर कर रहे है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। गांधी जी देश के बाहर चले गए थे लेकिन इस देश की पुकार उन्हे पुनः वापस ले आयी। विश्व भर में फैले भारतीय समुदाय के लिए इस घटना से बड़ी कोई घटना नही हो सकती।
पीएम मोदी ने कहा कि विश्व का भारत के प्रति आकर्षण और जिज्ञासा बढी है। ऐसे में अपरिचित का डर बड़ी समस्या है। ऐसे में इस समस्या को दूर करने की सामथ्र्य सिर्फ प्रवासी भारतीय समुदाय ही कर सकता है। विश्व में भारत के आकर्षण के लिए अगर कोई सबसे बड़ा कारण है तो वह प्रवासी भारतीय समुदाय है।
पीएम मोदी ने कहा कि नदी में पानी बहुत बहता रहता है लेकिन कोई डेम बना दिया जाए, उर्जा उत्पादन कर दिया जाए तो वही पानी एक नई शक्ति का श्रोत बन जाता है। विश्व में फैले हुए भारतीय समुदाय में सार्थकता तो है लेकिन एक ऐसे निर्माण की जरूरत है जो उस उर्जा को सही रूप दे सके।
कई ऐसे देश है जहां मिशन की शक्ति से अनेक गुना शक्ति प्रवासी भारतीयों की है। कई मिशन ऐसे है जो बड़ी कुशलता से अपना कारोबार चलाते है।
उस मिशन के मुखिया भारतीय प्रवासी की ताकत पहचानने का भी काम करते है। ऐसे ही छुटपुट प्रयास निरंतर चलते रहते है। लेकिन अब एक ऐसा ही प्रयास संगठित होकर करना होगा।
|
Comments: