जम्मू, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले में पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को एक बार फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी की।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा, "पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों का इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण रेखा के नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।"
उन्होंने कहा, "हमारे सैनिकों ने समान क्षमता के हथियारों से प्रतिक्रिया दी।"प्रवक्ता ने कहा, "किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इलाके में गोलीबारी जारी है।"
--आईएएनएस
|
Comments: