उन्होंने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी भीड़ के एकत्र होने की सूचना के बावजूद प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने पूरी तरह लापरवाही बरती, जिसके चलते इतनी बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की जान गई।
राज बब्बर ने कहा कि प्रशासन को इस भीड़ का अंदाजा पहले से होना चाहिए और एकत्र भीड़ के अनुरूप व्यवस्था करनी चाहिए थी। लेकिन प्रशासन इस मामले में पूरी तरह असफल साबित हुआ और 24 निर्दोष लोगों की जान चली गई।उन्होंने कहा कि इस घटना की अविलंब जांच कराकर दोषी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये प्रति व्यक्ति आर्थिक मदद दी जानी चाहिए।--आईएएनएस
|
Comments: