पुलिस के अनुसार, फतेहपुर के किशनपुर गोदौरा गांव निवासी फूल सिंह के दो बेटों में बड़ा कमल सिंह (23) राजरूपपुर में किराए का कमरा लेकर रहता था। सिविल लाइंस स्थित एक अस्पताल से वह नर्सिग का कोर्स कर रहा था। तीन दिन पहले कमल अपने एक दोस्त के साथ अल्लापुर में रहने वाले साथी के पास गया था। वहीं उसे पानी की बोतल में एसिड पिला दिया गया। हालत बिगड़ने पर दोस्तों ने पहले स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल फिर रामबाग स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान कमल की मौत हो गई। पिता, छोटा भाई विमल और मां प्रेमा अस्पताल पहुंचे।
इंस्पेक्टर (जॉर्ज टाउन) वी.के. सिंह ने बताया कि घरवालों का कहना है कि कमल अल्लापुर निवासी दोस्त आकाश के पास सोनू के साथ गया था, तभी उसकी तबियत बिगड़ी थी। हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: