कोझिकोड (केरल), 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने शनिवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) व्यावहारिक नहीं है और उसने इस वक्त इस मुद्दे को उठाने पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। यहां आईयूएमएल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसके बाद मीडिया को इससे अवगत कराया गया। पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले पी.के.कुन्हलिकुट्टी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उठाया गया वर्तमान कदम संदेहास्पद है और सवाल उठ रहा है कि ऐसा किसलिए किया गया।
राज्य में मंत्री रह चुके तथा वर्तमान में केरल विधानसभा में कांग्रेस के नेतृत्व वाले युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट में उप नेता कुन्हलिकुट्टी ने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय में इससे संबंधित पहले से ही एक मामला चल रहा है और शरिया कानून पर समुदाय द्वारा चर्चा की जानी है। हमने देखा है कि यूसीसी पर प्रश्नावली जारी की गई है। हमारा यह सख्त रुख है कि यूसीसी सभी के हित में नहीं है और व्यावहारिक भी नहीं है।"आईयूएमएल के पास 18 विधायक हैं और मुस्लिम बहुल मलप्पुरम जिले की एक ताकतवर पार्टी है, जिसका जिले में 16 में से 11 सीटों पर कब्जा है।--आईएएनएस
|
Comments: