बेनॉलिम (गोवा), 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मोदी ने ट्वीट किया, "दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से मुलाकात हुई और दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए व्यापक बातचीत हुई।"
इससे पहले शनिवार को मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भारत-रूस की सालाना द्विपक्षीय बैठक की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।आठवां ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन यहां रविवार को आयोजित होगा।--आईएएनएस
|
Comments: