उत्तराखंड/पंतनगर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| पंडित गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय 100वां अखिल भारतीय कृषक मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी 17 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशक डॉ. वाई.पी.एस. डबास ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि किसान मेले का शुभारम्भ 17 अक्टूबर को उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. कृष्ण कान्त पॉल करेंगे। मेले में उद्यान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
डबास ने कहा कि मेले में रबी, धान विभिन्न सब्जियों की उन्नतशील प्रजातियों के बीजों एवं फल-फूलों के पौधों की बिक्री, नवीनतम कृषि उपकरणों व तकनीक प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विशिष्ट कृषि व्याख्यान, कृषक गोष्ठी, मशरूम उत्पादन, फसलों पर शोध कार्य, प्रयोगात्मक फसलोत्पादन इत्यादि पर कृषकों को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।प्रसार निदेशक डॉ. डबास ने कहा कि किसान मेले में पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता, शाक-सब्जी, फल-फूल एवं परिरक्षित पदार्थ प्रदर्शनी, अखिल भारतीय कृषि उद्योग प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। राज्यपाल को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जे. कुमार द्वारा विश्वविद्यालय परिसर व विभिन्न कृषक क्षेत्रों का भ्रमण भी कराया जाएगा।
-- आईएएनएस
|
Comments: