बेनौलिम (गोवा), 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
गत महीने उड़ी में सैन्य शिविर पर हुए हमले के बाद भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा उठा सकता है।भारत ने हमले के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) को जिम्मेदार ठहराया था।मोदी और शी के बीच बैठक के दौरान जेईएम के नेता मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की नामित आतंकी सूची में शामिल करने के मार्ग चीन द्वारा अवरोध उत्पन्न करने का मुद्दा भी उठ सकता है।हाल में चीन ने मसूद अजहर के मुद्दे पर और छह महीने के लिए तकनीकी रोक लगा दी।ब्रिक्स शिखर सम्मेलन यहां रविवार को होगा।--आईएएनएस
|
Comments: