पटना, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शनिवार को वाराणसी में राजघाट पुल पर भगदड़ में 19 लोगों की हुई मौत पर दुख जताया है। नीतीश ने इस घटना को दुखद बताया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की चिरशांति तथा उनके शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।भगदड़ की यह घटना रामनगर इलाके में हुई, जहां हजारों की संख्या में लोग दिवगंत धर्मगुरु जय गुरुदेव के शिष्यों द्वारा आयोजित एक धार्मिक सभा में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे।
--आईएएनएस।
|
Comments: