कछौना (हरदोई), 16 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के कछौना कस्बे की मुख्य सड़क पर दौड़ते-दौड़ते एक बाइक अचानक आग का गोला बनकर धू-धू कर जल उठी।
बाइक सवार बीमा एजेंट किसी तरह बच निकलने में सफल रहा। कस्बा कछौना के सदर बाजार निवासी रामावतार गुप्ता का पुत्र अरविंद 28 एलआईसी में बीमा एजेंट है।
रविवार की सुबह करीब नौ बजे वह अपनी ग्लैमर मोटरसाइकिल से घर से चौराहा की तरफ आ रहा था। वह कस्बे की बाबूलाल पुलिया के पास ही पहुंचा था कि अचानक बाइक में आग लग गई और देखते ही देखते बाइक आग की लपटों में तब्दील में हो गया।
अरविंद किसी तरह बाइक छोड़कर भाग निकला, जिससे वह बाल बाल बच गया। बाइक धू-धू कर पूरी तरह जलकर राख हो गई।
--आईएएनएस
|
Comments: