बेनौलिम(गोवा), 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच शिखर सम्मेलन से पहले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक द्विपक्षीय वार्ता के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना रविवार को यहां पहुंचीं।
हसीना करीब 10.30 बजे गोवा में उतरीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया।
मोदी ने कहा, "ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच शिखर सम्मेलन में आपकी मेजबानी कर सम्मानित महसूस करता हूं प्रधानमंत्री हसीना।
भारत और बांग्लादेश के बीच मजबूत संबंध हमें अच्छा लगता है और आपकी भूमिका सराहनीय है।"दोनों नेता बाद में दिन में एक बैठक करेंग, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत चर्चा होगी।
संबंधित मुद्दों पर सदस्य देशों के राजाध्यक्षों की वार्ता शुरू होने से पहले हसीना सभी प्रतिभागी सदस्यों के सम्मान में गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर द्वारा आयोजित भोज में शिरकत करेंगी।
इस साल ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के मेजबान भारत, परंपरा के तहत एक आउटरीच सम्मेलन के लिए पड़ोसी देशों को आमंत्रित कर सकता है।
सितम्बर महीने में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने दक्षेस देशों की जगह बिम्सटेक समूह के देशों को आमंत्रित करना पसंद किया है।
बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) समूह के देशों में भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका शामिल हैं।
उड़ी हमले के लिए नई दिल्ली ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए उस पर कूटनीतिक हमले किया है।
दक्षेस की जगह बिम्सटेक देशों को आमंत्रण देने को इस दिशा में एक और कदम के रूप में देखा जा रहा है।
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मालदीव दक्षेस के सदस्य हैं। ये देश बिम्सटेक के सदस्य नहीं हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: