लखनऊ/वाराणसी, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को राजघाट पुल के पास बाबा जयगुरुदेव के कार्यक्रम में अपराह्न् मची भगदड़ में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी मृतकों की संख्या के बारे में पुष्टि नहीं की गई है। जिला प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि 24 लोगों के शव रामनगर अस्पताल में प्रशासन द्वारा पहुंचाए गए हैं, हालांकि घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतकों को दो-दो लाख रुपये की मदद की बात कही है।अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने कहा कि घटना हुई है, लेकिन कितने लोग मारे गए हैं, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और हालात नियंत्रित करने के आदेश दिए गए हैं।--आईएएनएस
|
Comments: