नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वाराणासी में भगदड़ के कारण हुई मौतों पर रविवार को शोक जताया। वाराणासी में जय गुरुदेव से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे हजारों श्रद्धालुओं में मची भगदड़ के कारण 24 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए।
मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को भेजे संदेश में कहा, "मुझे उत्तर प्रदेश के वाराणासी में हुई भगदड़ के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और अन्य कई घायल हो गए।"उन्होंने कहा, "मैं राज्य सरकार और अन्य अधिकारियों से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का आग्रह करता हूं, जिन्होंने अपने करीबियों को खो दिया है और साथ ही घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं।"--आईएएनएस
|
Comments: