देश की रक्षा करते-करते सीमा पर अपनी जान न्यौछावर कर देने वाले उन शहीदों के सम्मान के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने शौर्य स्मारक बनाया है।
जिसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। लोगों में राष्ट्र भाव जागृति करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने शौर्य स्मारक का निर्माण करवाया है। गुरूवार देर रात तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान इसकी तैयारियों का जायजा लिया।
मध्य प्रदेश के भोपाल में बना यह शौर्य स्मारक, सीमा पर देश की रक्षा करते शहीद हुए सैनिकों के सम्मान को समर्पित है। इस स्मारक में भारतीय सेना के अद्भुत साहस की कहानी को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है।
शौर्य स्मारक लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर सहित कई बड़े नेतागण शिरकत करेंगे। लगभग 41 करोड़ रूपये की लागत से बना यह शौय स्मारक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खूबसूरत अरेरा हिल्स 12.67 एकड़ पर बनाया गया है।
मध्य प्रदेश फाउंडेशन की हिदायत से राज्य सरकार ने सेना के शहीद जांबाजों की याद में इसे बनाने का निर्णय लिया था। यह शौर्य स्मारक देश में एक अलग तरह का स्मारक है। जो भोपाल बन कर पूरी तरह से तैयार हो चुका है।
उद्घाटन कार्यक्रम में सेना के जांबाज सैनिकों की सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों की शौर्य गाथाओं को लोगों के सामने दिखाई व सुनाई देगा।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से सेना के जांबाज सैनिकों का हौसला भी बढ़ेगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में रक्षामंत्री की मौजूदगी सेना के जवानों में साहस भरने का काम करेगी।
साथ ही साथ शौर्य स्मारक कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में तीनों सेनाओं के प्रमुख की मौजूदगी सेना के जवानों के लिए गौरवमय साबित होगा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित यह शौर्य स्मारक आम नागरिकों और छात्रों के लिए प्रेरणा स्त्रोत होगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार को इससे प्रर्यटन का भी बढ़ावा मिलेगा।
|
Comments: