सीमा पर बढ़ रहे तनाव को दखते हुए चैकसी भले ही बढ़ा दी गयी हो लेकिन सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है। गुरूवार को गुजरात के आतंक निरोधक दस्ते ने दो पाकिस्तानी जासूसों को गुजरात सीमा से पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि ये जासूस पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी का काम करते है। इन जासूसो को हनी ट्रैप के जरिये सीमा पर जाल बिछाने के लिए भेजा गया था।
इन दोनों आतंकियों को गुरूवार को कच्छ सीमा से सटे इलाके में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कच्छ जिले के खावड़ा गांव में दो पाकिस्तानी जासूस कई महीनो से आईएसआई के लिए जासूसी का काम कर रहें थे।
अधिकारी ने बताया कि एटीएस को इसकी जानकारी मुखबिर द्वारा मिली थी। कई दिनों से इन दोनों जासूसो पर नजर रखे हुए थे। गुरूवार को छापे मारी में इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एटीएस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है।
छापेमारी में तलाशी के दौरान एटीएस को उनके पास पाकिस्तानी सिम कार्ड, मोबाइल और पाकिस्तानी दस्तावेज मिलें है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़े हुए है।
बता दे कि पिछले दिनों 18 सितंबर को भारतीय सेना के उड़ी कैंप पर हुए हमले के बाद से लगातार सीमा पार से घुसपैठ जारी है। कई साक्ष्य पेश करने के बाद भी पाकिस्तान इसे खारिज करता है कि इन हमलों की रणनीति पाकिस्तान से होती है।
अब इन दोनों के जासूसो को पकड़े जाने के बाद ये उम्मीद जतायी जा रही है कि कुछ पुख्ता जानकारियां और तथ्य पूछताछ में सामने आ सकते है।
एटीएस ने बताया कि एक का नाम मोहम्मद अलाना और दूसरे एजेंट का नाम सफुर सुमरा के रूप में पहचान की गयी है। ये दोनों आर्मी स्टेशन और बीएसएफ रेजिमेंट की अंदरूनी जानकारियां सीमा उस पार भेेजने के लिए इकट्ठा करते थे।
|
Comments: