गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश की सुरक्षा को मद्देनजर बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में कश्मीर सहित पाक सीमा से सटे क्षेत्रों की सुरक्षा हालात का जायजा लिया गया। बैठक में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
जम्मू-कश्मीर में पंपोर के एक सरकारी इमारत पर भारतीय सेना ने पिछले 56 घंटो में आतंकी मुठभेड़ के बाद 2 आतंकियों को मार गिराया था। गृहमंत्री की एक घंटे तक चली इस उच्चस्तरीय बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ खत्म हो गयी है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारत-पाक सीमा और नियंत्रण रेखा के हालात का भी जायजा लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ को रोकने के लिए सभी प्रयास युद्धस्तर पर किए जा रहे है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने सीमा के निकट इलाकों सहित पूरे देश की सुरक्षा पर भी गहन विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही अधिकारियों ने त्योहारों के मौसम में शांति बनाए रखने के लिए किए गए उपायों का भी ब्योरा दिया।
गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने का आदेश पहले ही दे चुका है तथा इसे गंभीरता से लेने को भी कहा है। सीमा से सटे राज्यों को हाई अर्लट भी घोषित किया गया है।
बता दें कि पिछले दिनों हुए कश्मीर के उड़ी में आतंकी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर रात किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही दोनों देशाों में तनाव बढ़ गया था। जिसके चलते भारत-पाक सीमा से सटे राज्यों पर सुरक्षा बलों को अर्लट कर दिया गया है।
|
Comments: