जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। पंपोर में पिछले दो दिनों से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जम्मू-कश्मीर के पंपोर में ईआईडी की सरकारी इमारत में छिपे आतंकियों और सेना के बीच जारी आॅपरेशन में अब तक एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है।
आज सेना ने इलाके में काॅम्बिंग आॅपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रात से गोलियां चलने की भी आवाज नहीं सुनी गई है। बावजूद इसके सेना ने आॅपरेशन तेज कर दिया है।
बता दें कि सोमवार सुबह आतंकी ईआईडी की सरकारी इमारत में घुसे थे। आतंकियो की ओर से रूक-रूक कर फायरिंग की जा रही थी। सोमवार को इस इमारत में 2-3 आतंकी छिपे होने की आंशका जताई गई थी। उसी दिन आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सुरक्षा बल का एक जवान भी घायल हो गया था।
इस आॅपरेशन में आतंकियों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए इस पूरी इमारत को उडाने या फिर कमांडो आॅपरेशन को लेकर विचार हो रहा है। पंपोर के इस सरकारी इमारत को आतंकियों द्वारा दूसरी बार निशाना बनाया गया है। इससे पहले फरवरी में आतंकियों ने इस इमारत को निशाना बना चुका थे।
फरवरी में हुए इसी इमारत पर आतंकी हमले में तीन आतंकवादी मारे गए थे। जबकि सेना की तरफ से पांच जवान शहीद हो गए थे।
वहीं मंगलवार को शोपियां में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया जिसमें एक जवान और 7 अन्य लोग घायल हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में सेना ने मंगलवार को ही एक आंतकी को मार गिराया था। इस इमारत पर बाकी बचे आतंकियों को मारने के लिए सुरक्षाबल फाइनल एसाॅल्ट की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुए भारतीय सेना के द्वार नियंत्रण सीमा पार पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कार्रवाई का बदला बताया जा रहा है।
|
Comments: