मुहर्रम की दसवें दिन को सुरक्षा को देखते हुए जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के कुछ इलाको पर बुधवार को कफ्र्यू लगा दिया गया है। घाटी में अशांति के चलते लगातार 96 वें दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में शहर के व्यावसायिक इलाकों के पांच थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मुहर्रम के दसवें दिन पर सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौहट्टा, खानयार, रैनावारी, सफकदल और महराजगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत इलाकों में कफ्र्यू लगाया गया है।
उन्होंने ने बताया कि सौरा, लाल बाजार, जडीबल और निगीन के चार थाना क्षेत्र अन्तर्गत इलाकों में कफ्र्यू जैसा प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बता दें कि मुहर्रम का जुलूस इन इलाकों से गुजरा करता है लेकिन आतंकवाद उपजने के बाद 1990 से इस पर प्रतिबंध है। अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक जुलूसों का इस्तेमाल अलगाववादी राजनीति के प्रचार के लिए किया जाता है।
इसके साथ ही साथ बीते आठ जुलाई को सेना के सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में लगातार 96वें दिन जनजीवन प्रभावित रहा है।
सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच चले झड़प में 2 पुलिसकर्मी सहित 84 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए थे। इस घटना के चार महीने बीत जाने के बाद भी यहां दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, परिवहन, आदि सड़क पर दिखाई नही दे रहे।
|
Comments: