जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक और हमले को अंजाम दिया है। इस बार आतंकियों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पंपोर में एक सरकारी इमारत को निशाना बनाया है। पंपोर में इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट संस्थान की इमारत में आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। आतंकियों ने सुबह ही पुलिस बल पर हमला किया।
हमलें की सूचना मिलते ही सेना ने ईडीआई इमारत को चारों तरफ से घेर लिया है। जानकारी के अनुसार इमारत पर अब भी 3-5 आतंकियों के छुपे है। यहां से अब भी गोली चलने की आवाज आ रही है। जवाब में सेना के जवानों ने भी फायरिंग की।
सेना के जवानों ने आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर ली है। इसके साथ ही सेना के जवानों ने आसपास की इमारतों को खाली करा दिया गया है। सेना के जवानों को मौके पर तैनात कर दिया गया है। आतंकी की फायरिंग में एक सिविलियन के जख्मी होने की खबर है।
सीनियर पुलिस अफसर जावेद गिलानी ने बताया कि आतंकियों ने सेना के हथियार लूटने के इरादे से हमला किया। पुलिस चैकी पर हमला करने के बाद भाग निकले। पिछले एक महीने में दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने कई पुलिस चैकियों पर हमला कर लगभग 20 राइफल लूट चुके है।
इससे पहले बीते 6 अक्टूबर को आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाला में 30 राष्ट्रीय राइफल कैंप पर हमला किया था। इस हमले में सेना और आतंकियों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए थे। जबकि सेना की तरफ से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ था।
इस हमले में आतंकियों से 3 अंडर बैरल ग्रेनेट लांचर्स, भारी मात्रा में मैग्जीन बुलेट, 4 वाॅकी टाॅकी रेडियों, 3 जीपीएस सेट, 3 मोबाइल फोन, के साथ एक नक्शा भी सेना ने बरामद किया था। इस दौरान सेना के सुरक्षाकर्मियों ने राज्य में आतंकियों के चार घुसपैड को नाकाम किया था।
बता दे कि 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उड़ी में आतंकी महला हुआ था। इसके बाद 28-29 सितंबर की रात सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कार्रवाई की गयी थी। इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव बढ़ता जा रहा है।
|
Comments: